हमारे बारे में

रोटी बैंक आगरा ना तो सरकारी संगठन है न ही कोई गैर सरकारी संस्था। यह गरीब लोगों को खाना वितरण करने का एक अभियान है जोकि आगरा के युवाओं द्वारा चलाया जा रहा है। रोटी बैंक आगरा का मुख्य उद्देश्य भूखे लोगों को खाना खिलाना है। रोटी बैंक आगरा में हम विभिन्न स्थानों पर रोटी बैंक काउंटर लगाते हैं जिनमें लोग सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रोटी और सूखी सब्जी का पैकेट बनाकर गरीबों के लिए दान देते हैं। रोटी बैंक आगरा के वालंटियर्स उन पैकेट्स को 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच एकत्रित करके विभिन्न स्थानों पर गरीबों में बांट देते हैं।
शुरुआत में अपने आगरा शहर से शुरू करके हम इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहते हैं और आशा करते हैं कि एक दिन हमारे भारत में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सोएगा।
अपने क्षेत्र में रोटी बैंक का काउंटर खोलने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर संपर्क करें।

Roti Bank Agra is neither a government organisation nor a private trust/agency. It is a campaign being run by youths of City Agra to feed the hungry people who are not able to get food for themselves. We at Roti Bank Agra have placed counters at different places where people bring packets of Roti and Sabji from there home and drop them in to the collection box between 10:00AM  to 01:00PM. Volunteers of Roti Bank Agra collect these packets between 01:00PM to 02:00PM and distribute them to the poor at various places. Initially starting at our city level we are looking to carry it forward at National Level and hope we will some day achieve our goal of no one sleeping an empty stomach in India.
To open a Roti-Bank Counter in your area please contact us here.


No comments:

Post a Comment

Rate Roti Bank Agra